seeking-help-for-the-father-of-two-small-children-suffering-from-pancreatic
seeking-help-for-the-father-of-two-small-children-suffering-from-pancreatic 
उत्तराखंड

अग्नाशय पीड़ित दो छोटे बच्चों के पिता के लिए मदद की गुहार

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 22 मई (हि.स.)। नैनीताल जनपद के दूरस्थ गांव सेलालेख पहाड़पानी तहसील धारी के निवासी 38 वर्षीय अखिलेश जोशी पुत्र स्व. तारा दत जोशी पिछले 2 महीने से अग्न्याशय के ‘एक्यूट पैनक्रियाटिटिस’ रोग से पीड़ित हैं। अखिलेश के परिवार में आजीविका का भी कोई नियत स्रोत नहीं है। उनके परिवार में पत्नी व 4-5 वर्ष के दो बच्चे हैं। उनके भाई ललित मोहन जोशी अपनी नौकरी पर न जाने के कारण वेतन न पाते हुए उनका उपचार करा रहे हैं। हल्द्वानी के साईं अस्पताल में पिछले 15 दिन उपचार कराने के बावजूद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने पर गत 20 अप्रैल को अखिलेश को भोजीपुरा-बरेली के श्रीराम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां अभी उनका उपचार चल रहा है। बताया गया है कि अब तक अखिलेश के उपचार में दूसरों से उधार आदि लेकर करीब 1.97 लाख रुपये का खर्च हो गया है और अब आपरेशन के लिए अस्पताल ने दवाइयों के बिना 3 लाख रुपये का अनुमानित खर्च और बताया है। बताया गया है कि उत्तराखंड सरकार का आयुश्मान कार्ड इस चिकित्सालय में नहीं चल रहा है। इसलिए उनके साथियों ने उनके लिए आर्थिक सहायता एकत्र करने की मुहिम चलाई है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी