कोरोना के चलते सील इलाके के लोग परेशान, प्रशासन ने नहीं ली सुध
कोरोना के चलते सील इलाके के लोग परेशान, प्रशासन ने नहीं ली सुध 
उत्तराखंड

कोरोना के चलते सील इलाके के लोग परेशान, प्रशासन ने नहीं ली सुध

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 29 जुलाई (हि.स.)। शहर के राजेंद्र नगर की गली नंबर 3 में कोरोना मरीज मिलने पर जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर इलाके को सील कर दिया है। इस क्षेत्र में तकरीबन साठ परिवार रहते हैं। सभी को घरों में एकांतवास में रहने के निर्देश दिये गये हैं। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पिछले चार दिन से सील इस इलाके में किसी भी डॉक्टर या प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों का हालचाल तक नहीं पूछा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रकोप के चलते सील क्षेत्र में किसी भी आपातस्थिति में काम आने वाले सक्षम उच्चाधिकारियों के मोबाइल नंबर तक अंकित नहीं किये गये हैं। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की कि वे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान कराने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in