SDM reviewed the Sangam site
SDM reviewed the Sangam site 
उत्तराखंड

एसडीएम ने संगम स्थल का जायजा लिया

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 09 जनवरी (हि.स.)। तीर्थनगरी देवप्रयाग में महाकुंभ स्नान की सरकार ने भले ही अनुमति नहीं दी हो, लेकिन साधु-संतों ने यहां मकर संक्रांति का कुंभ स्नान करने की घोषणा की है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन यहां पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। एसडीएम कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा शनिवार को संगम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बाहरी क्षेत्र से पर्व स्नान को आने वाले साधु-संतों व श्रद्धालुओं का देवप्रयाग के प्रवेश स्थानों पर रैपिड टेस्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्नान को आए श्रद्धालु फुट सेनेटाइज की प्रक्रिया के बाद ही संगम तट पर जा सकेंगे। कोरोना संक्रमण के चलते संगम स्थल पर मेडिकल टीम व जल पुलिस भी तैनात होगी। एसडीएम ने नगर पालिका को संगम पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए आठ शेड लगाने व कोविड नियमों के पालन को विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जो शारीरिक दूरी का पालन नहीं करेगा और मास्क नहीं लगाएगा उस पर 200 रुपये का जुर्माना होगा। इस मौके पर तहसीलदार एसएस कठैत, सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार, थाना प्रभारी महिपाल सिंह, ईओ बीएस बिष्ट, कानूनगो मदन लाल, उप राजस्व निरीक्षक अर्जुन सिह पंवार आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in