school-to-conduct-online-examinations-to-save-students-from-corona-rajesh-rastogi
school-to-conduct-online-examinations-to-save-students-from-corona-rajesh-rastogi 
उत्तराखंड

छात्रों को कोरोना से बचाने के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराएं स्कूलः राजेश रस्तोगी

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 25 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता राजेश रस्तोगी ने छात्रों को कोराेना के संक्रमण से बचाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग की। गुरुवार को उन्होंने डीएवी स्कूल जगजीतपुर के छात्रों के अभिभावकों का समर्थन करते हुए कहा है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार दिशा निर्देशों के तहत परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराये। रस्तोगी ने कहा कि कोरोना का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए ही सरकार ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से परीक्षाएं कराने के निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार छात्र अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी माध्यम का चयन कर सकते है। इसके लिए छात्रों को बाध्य नहीं किया जा सकता है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। स्कूल प्रबंधन कोरोना काल के दौरान छात्रों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों की लिखित सहमति ली जा रही है। ऐसे में परीक्षा के दौरान भी छात्रों व अभिभावकों ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम का विकल्प दिया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत