scholarship-distributed-to-poor-meritorious-children
scholarship-distributed-to-poor-meritorious-children 
उत्तराखंड

गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति वितरित

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 11 अप्रैल (हि.स.)। अमेरिका में कार्यरत नगर के संदीप सिंह खेतवाल की प्रेरणा से डीडीएस चाइल्ड फेडरेशन द्वारा नगर के गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के मेधावी बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए वर्ष 2018 से हर वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है। इस कार्य में सेवानिवृत्त मुख्य आयकर आयुक्त तारा कुमार साह द्वारा भी फाउंडेशन को सहयोग दिया जाता है। रविवार को श्रीराम सेवक सभा के सभागार में फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ऐसे 30 मेधावी बच्चों को प्रत्येक माह 2250 रुपये की दर से तीन माह की कुल 2.7 लाख रुपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई। इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी इन बच्चों को 6 माह की 5.4 लाख रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की गई थी। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, सचिव ममता रावत सहित दीपक गुरुरानी टीके साह, शंकर दत्त जोशी, पूर्व सभासद किरन साह, श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व उपाध्यक्ष विमल चौधरी आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद