satpal-maharaj-launched-the-green-agriculture-project
satpal-maharaj-launched-the-green-agriculture-project 
उत्तराखंड

सतपाल महाराज ने ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना का शुभारंभ किया

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 15 जून (हि.स.)। प्रदेश के जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार जलागम प्रबंध निदेशालय की ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना का शुभारंभ किया । इस परियोजना से पौड़ी जनपद के राजाजी कॉर्बेट वन्य जीव कॉरिडोर तथा कॉर्बेट वन्य जीव परिदृश्य क्षेत्र के 1065 गांवों के 2,18,000 लोगों को लाभ मिलेगा। यह जानकारी सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीत सकलानी ने दी। उन्होंने बताया कि इस सात वर्षीय परियोजना के माध्यम से राजस्व गांवों में कृषि क्षेत्र सुधार, जैव विविधता संरक्षण और मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने में लाभ मिलेगा। जलागम मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार इस परियोजना से क्षेत्र की अनुपजाऊ जमीन पर विशेष कार्य किए जाएंगे। चिह्नित बंजर जमीन को उपजाऊ बनाकर वहां दालें और अन्य तरह के औषधीय पौधे उगाए जाएंगे। इसका लाभ आम आदमी को मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार/साकेती