उत्तराखंड के गौरव नैन सिंह के परिवार को कर्ज चुकाने के लिए सतपाल महाराज ने मुहैया कराई आर्थिक मदद
उत्तराखंड के गौरव नैन सिंह के परिवार को कर्ज चुकाने के लिए सतपाल महाराज ने मुहैया कराई आर्थिक मदद 
उत्तराखंड

उत्तराखंड के गौरव नैन सिंह के परिवार को कर्ज चुकाने के लिए सतपाल महाराज ने मुहैया कराई आर्थिक मदद

Raftaar Desk - P2

- उत्तराखंड के गौरव पंडित नैन सिंह रावत के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन - पंडित नैन सिंह देश की धरोहर हैं : सतपाल महाराज देहरादून, 13 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के गौरव पंडित नैन सिंह रावत की स्मृति में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके स्थानीय सरकारी आवास पर सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाराज ने उनके परिवार को बैंक कर्ज की अदायगी के लिए 95 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पंडित नैन सिंह रावत को याद करते हुए कहा कि मैं बचपन में उनके बारे में पढ़ा करता था कि किस तरह से उन्होंने पिथौरागढ़ से काठमाण्डू, काठमाण्डू से ल्हासा तक की पदयात्रा की थी। वे तीन इंच की रस्सी बांधकर पग नापते थे और दो हजार पग का एक मील नापते थे। उन्होंने कहा कि पंडित नैन सिंह रावत आज हमारे देश के लिए एक धरोहर है। पंडित रावत को विश्व मानचित्र पर तिब्बत को पहचान दिलाने के लिए भारत सरकार ने उनके जन्म के 139 साल बाद 27 जून, 2004 को डाक टिकट जारी कर उन्हें सम्मानित किया। उनकी 187वीं जयंती पर गूगल ने डूडल बनाकर सम्मानित किया है। ऐसे महापुरुष को पूरे उत्तराखंड का शत्-शत् नमन है। महाराज ने बताया कि हिमालय गौरव पंडित नैन सिंह रावत की 7वीं पीढ़ी वर्तमान में बेहद दयनीय स्थिति में है। पंडित जी की पीढ़ी के कविन्द्र सिंह पुत्र स्व. श्री कुन्दर सिंह ग्राम व पोस्ट मदकोट विकास खण्ड मुनस्यारी, जनपद पिथौरागढ़ ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड मदकोट, विकास खण्ड मुनस्यारी से 95 हजार का लोन लिया गया था। परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण वे लोन की धनराशि बैंक को अदा नहीं कर पाये। सतपाल महाराज ने इस विषय की जानकारी को संज्ञान में लेते हुए अपनी संस्था मानव सेवा उत्थान समिति की ओर से बैंक को उनके कर्ज की अदायगी के लिए पंडित नैन सिंह रावत की पड़पौत्र-वधू कमला रावत को चेक भेंट किया। इससे परिवार को बड़ी राहत मिली है। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन पंडित नैन सिंह रावत के कार्याें के लिए उन्हें शत-शत नमन करता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि पंडित नैन सिंह रावत की कहानी को वे बाॅलीवुड में देंगे, जिससे उनके ऊपर एक खुबसूरत फिल्म भी बने। सतपाल महाराज ने बताया कि कमला रावत को संविदा पर नौकरी दी गयी है, उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करूंगा कि वे कमला रावत को स्थायी नौकरी दें। कार्यक्रम में सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत, ब्रिगेडियर विनोद पसबोला, रिटार्यड कमिश्नर एसएस पांगती, प्रकाश थपलियाल, पंडित नैन सिंह रावत की पड़पौत्र-वधू कमला रावत, अभिमन्यु कुमार, दिगम्बर नेगी, राजेन्द्र पंत, डाॅ. कुंवर सिंह धर्मसत्तू आदि गणमान्य उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in