saraswati-shishu-mandir-is-the-sacrament-center-domeshwar-sahu
saraswati-shishu-mandir-is-the-sacrament-center-domeshwar-sahu 
उत्तराखंड

सरस्वती शिशु मंदिर संस्कार केंद्र हैंः डोमेश्वर साहू

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 09 मार्च (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू ने मंगलवार को कहा कि यह दुर्भाग्य है कि आज भी मैकाले शिक्षा पद्धति से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इसमें आमूल चूल परिवर्तन की आवश्यकता है। इस बदलाव से भारतीय शिक्षा प्रणाली मजबूत होगी। इस बदलाव में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु जन शिक्षा समिति के सरस्वती शिशु मंदिरों की प्रमुख भूमिका है। शिशु मंदिर संस्कार केंद्र हैं। उन्होंने यह विचार सम्भाग के प्रधानाचार्य योजना को लेकर आयोजित तीन दिवसीय बैठक मे व्यक्ति कए। यह बैठक आदर्श नगर स्थित जाति राम सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दीपक तायल ने की। डोमेश्वर साहू ने कहा राहुल गांधी जैसे नेता हमारे ऊपर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे लोगों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप जवाब देने की आवश्यकता है । हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद