sangh-workers-collaborated-with-firefighters-in-extinguishing-the-fire
sangh-workers-collaborated-with-firefighters-in-extinguishing-the-fire 
उत्तराखंड

आग बुझाने में दमकलकर्मियों के साथ संघ कार्यकर्ताओं ने किया सहयोग

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कुंभ मेला के दौरान नगर में यातायात व्यवस्था संभालने के साथ ही पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ हर चुनौती का मुस्तैदी से सामना कर रहे हैं। बुधवार सुबह कनखल स्थित एक कॉलेज के पंडाल और पूर्णानंद आश्रम में लगी आग को संघ कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बुझाने में प्रशासन और दमकलकर्मियों का सहयोग किया और लोगों को सुरक्षित निकाला। बुधवार सुबह अचानक एक टेंट में चल रहे भोजनालय में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर अग्निशमन कर्मी, पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के सहयोग के लिए आरएसएस के लगभग 20 कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इन कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर आग बुझाने और आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने में सहयोग किया।इस अग्निकांड में पूरे परिसर में लगभग 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में महिला व बच्ची भी झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने घटना स्थल से अधजले कई हजार रुपये, दो मोबाइल,एक पासपोर्ट व अन्य अधजले दस्तावेज मिले, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरएसएस के कार्यकर्ताओं के कार्य को देखकर पुलिस व अर्धसैनिक बल ने भी खूब सराहना की है।उल्लेखनीय है कि स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर संघ के डेढ़ हजार कार्यकर्ता कुंभ की व्यवस्था बनाने में लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत शुक्ल