sanatan-is-playing-with-the-faith-of-religious-leaders-trivendra-sarkar-adhir-kaushik
sanatan-is-playing-with-the-faith-of-religious-leaders-trivendra-sarkar-adhir-kaushik 
उत्तराखंड

सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था से खिलवाड़ कर रही है त्रिवेन्द्र सरकारः अधीर कौशिक

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार,11 फरवरी (हि.स.)। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदूवादी भाजपा सरकार सनातन धर्मावलम्बियों की आस्था से खिलवाड़ कर रही है। मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए देशभर से आए श्रद्धालुओं को गंगा घाटों पर पर्याप्त जल तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। मौनी अमावस्या पर देशभर के श्रद्धालु हरिद्वार आकर गंगा स्नान करने के साथ अपने पित्रों के निमित्त कर्मकाण्ड भी संपन्न कराते हैं। ऐसे पवित्र स्नान के दिन गंगा घाटों पर जल उपलब्ध नहीं होने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। पंडित कौशिक ने कहा कि सरकार हिंदुओं की भावना से बार-बार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सुबह के समय गंगा घाटों पर जल नहीं होने के कारण स्थानीय श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। ब्रह्म मुहर्त में स्नान करना विशेष फलदायी होता है। लेकिन घाटों पर जल नहीं होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु ब्रहम मुहर्त का स्नान नहीं कर पाए। मां गंगा ऐसे अधिकारियों को सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म के पर्वों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। लेकिन सरकार लगातार स्नान पर्वों व कुंभ के आयोजन को लेकर पाबंदिया लगा रही है, जो न्यायसंगत नहीं है। पंडित कौशिक ने कहा कि कोरोना के नाम पर भक्तों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। जांच के नाम पर डर भय का माहौल भी बनाया जा रहा है। सरकार की तरह-तरह की पांबदियों की वजह से ही मौनी अमावस्या पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी कमी आई है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in