sai-foundation-distributed-syllabus-books-to-children
sai-foundation-distributed-syllabus-books-to-children 
उत्तराखंड

साईं फाउंडेशन ने बच्चों को बांटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 31 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के विनायकधार स्थित टैगोर चिल्ड्रेन अकादमी में अध्ययनरत 350 बच्चों को रविवार को साईं संस्कार फाउंडेशन ने पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ प्रतियोगितात्मक किताबें बांटी। यह जानकारी अकादमी के प्रबंधक अजय जोशी व प्रधानाचार्य गोपीबल्लभ सती ने दी। जोशी ने बताया कि फाउंडेशन ने एक कंप्यूटर व आने वाले समय में स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर देने का भरोसा दिलाया है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in