rs-40-crore-released-for-disaster-fund
rs-40-crore-released-for-disaster-fund 
उत्तराखंड

आपदा निधि के लिए 40 करोड़ रुपये जारी

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 04 मई (हि.स.)। कोरोना से निबटने के लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह पैसा सचिव रक्षा आरऐंडडी व अध्यक्ष डीआरडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव की ओर से महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को लिखे पत्र में कहा गया है कि 40 करोड़ की राशि राज्य आपदा मोचन निधि मद से जारी की जा रही है। राज्य मोचन निधि के सांशोधित मानकों की परिधि में कोरोना संक्रमण से रोकथाम, बचाव, उपचार आदि कार्यों में यह राशि प्रयुक्त की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती