Rishikesh-Karnprayag new railway line project should be completed on time: Chief Secretary
Rishikesh-Karnprayag new railway line project should be completed on time: Chief Secretary 
उत्तराखंड

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना तय समय पर पूरी करेंः मुख्य सचिव

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश -कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के साथ बैठक हुई। बैठक में कई विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपदों को प्रोजेक्ट एरिया प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने की शीघ्र कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को प्रशासनिक व्यय की आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र राजस्व विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर हर तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाइम लाइन के साथ पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों सहित सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों से उच्चाधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in