reward-of-10-thousand-on-the-information-of-those-who-set-fire
reward-of-10-thousand-on-the-information-of-those-who-set-fire 
उत्तराखंड

आग लगाने वालों की सूचना पर 10 हजार का इनाम

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 03 अप्रैल (हि.स.)। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल ने अपनी ओर से बड़ी पहल की है। उन्होंने आग लगाने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को अपनी ओर से 10 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही यह भी आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। बीजूलाल ने इसके साथ ही जनसामान्य से अपील की है कि वह आग लगने की सूचना देने के साथ ही आग को रोकने व बुझाने में स्वयं भी योगदान देकर वन विभाग का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि वन सभी के हैं और सभी का जीवन वनों पर निर्भर है। बिना जनसहयोग के वनाग्नि को रोकना वन विभाग के लिए अकेले संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के नैनीताल वन प्रभाग के द्वारा लीसा एवं पिरूल एकत्रीकरण के जरिये स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का प्रयास भी किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद