retired-state-pensioner-organization-demonstrated-on-tehsil
retired-state-pensioner-organization-demonstrated-on-tehsil 
उत्तराखंड

सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने तहसील पर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर संगठन ने अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत पेंशन से भारी मात्रा में कटौती किए जाने के विरोध में तहसील पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया। गुरुवार को राजकीय पेंशनर संगठन के अध्यक्ष एसके अग्रवाल व सचिव डाॅ. आरएस पुरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जहां एक और केंद्र व राज्य सरकार सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है, वहीं पेंशन से अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले स्वास्थ्य लाभ के लिए उनकी पेंशन से भारी मात्रा में कटौती कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। जिससे तमाम पेंशन कर्मचारियों में सरकार के विरुद्ध रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि पेंशनरों की पेंशन से किसी प्रकार की कटौती न की जाए। यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in