resolution-of-good-governance-in-the-governor39s-address
resolution-of-good-governance-in-the-governor39s-address 
उत्तराखंड

राज्यपाल के अभिभाषण में सुराज-सुशासन का संकल्प

Raftaar Desk - P2

गैरसैंण, 01 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को दिए अपने अभिभाषण में सरकार के सुराज और सुशासन की स्थापना के संकल्प को दोहराया। इससे पहले भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सदन की कार्यवाही 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ हुई। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार के कामकाज का उल्लेख किया करते हुए कहा कि तहत पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से प्रदान करने की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली को विकसित किया गया है। इसके अलावा जीएसटी मित्र है व्यापारी बीमा योजना लागू की गई है। प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं के सृजन के लिए पीपीपी नीति 2019 प्रख्यापित की गई है। माध्यमिक विद्यालयों को पर्यावरणीय शिक्षा से जोड़ने तथा गांव के आसपास की समस्याओं को समझने के लिए स्मार्ट ईको क्लब की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध का निर्माण गोला नदी पर हल्द्वानी शहर से 10 किलोमीटर अपस्ट्रीम में किया जाएगा। मौसम संबंधी पूर्वानुमान की सटीकता के लिए मुक्तेश्वर में डॉप्लर रडार की स्थापना अंतिम चरण में है। सॉन्ग नदी देहरादून में 1680 करोड़ रुपये की लागत से बांध प्रस्तावित है। जिला कारागार देहरादून, हरिद्वार उप कारागार रुड़की में क्लोज सर्किट टीवी कैमरे लगाने का काम गतिमान है। शिक्षण संस्थाओं में दिव्यांगों के लिए तीन फीसदी आरक्षण को बढ़ाकर चार फीसदी किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सुराज और सुशासन की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 की स्थापना की गई है । हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद