rain-damaged-drinking-water-line-cracks-in-houses-fields
rain-damaged-drinking-water-line-cracks-in-houses-fields 
उत्तराखंड

बरसात से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, मकानों, खेतों में दरार

Raftaar Desk - P2

जोशीमठ, 13 जून (हि.स.)। भारी बरसात से भेंटा ग्राम पंचायत में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही आपदा प्रभावित रैणी गांव के मकानों व खेतों मे दरार आ गई हैं। नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है। उर्गम घाटी के भेंटा ग्राम पंचायत के पिलखी गांव में करीब चार सौ मीटर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। प्राथमिक पिद्यालय भेंटा व जूनियर हाईस्कूल भर्की की पेयजल लाइन भी तबाह हो गई है। भेंटा के निर्वतमान प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने इसकी सूचना संबधित विभाग को दी है। इधर, ऋषि गंगा आपदा प्रभावित रैणी गांव भी भूस्खलन की चपेट में है। ऋषि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामीण भयभीत होकर सुरक्षित स्थानों मे पंहुच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण