rain-affected-life-in-tehri
rain-affected-life-in-tehri 
उत्तराखंड

बारिश से टिहरी में जनजीवन प्रभावित

Raftaar Desk - P2

-देवप्रयाग में गंगा खतरे के निशान से ऊपर नई टिहरी, 19 जून (हि.स.)। जनपद में बीते तीस घंटों से निरंतर बारिश जारी है। इससे जनपद का ग्रामीण व शहरी जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम में ठंडक बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। शनिवार सुबह एनएच 58 व्यासी के पास मलबा आने से बंद हो गया। उसे शाम तक खोलने का दावा किया जा रहा है। जनपद में दो ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बारिश के कारण बंद हैं। बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों का रुख नहीं कर पा रहे हैं। इससे नई टिहरी, कोटी, बौराड़ी और चंबा के बाजारों सन्नाटा है। आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के अनुसार टिहरी झील का जलस्तर 749.40 मीटर है, जबकि औसत डिस्चार्ज 198 क्यूमेक्स है। रामकुंड देवप्रयाग में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 464.36 मीटर को पार कर गया है।यहां पर गंगा का चेतावनी स्तर 462 मीटर है। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि 20 और 21 जून को मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक टिहरी में बारिश होगी। लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद में अलर्ट घोषित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल