Railway stopped construction of walls on opposition from traders
Railway stopped construction of walls on opposition from traders 
उत्तराखंड

व्यापारियों के विरोध पर रेलवे ने रोका दीवार बनाने का काम

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने गेट को बंद कर बनाई जा रही दीवार का मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों ने विरोध किया। मौके पर आईजी मेला संजय गुंज्याल भी पहुंचे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर कार्य को रुकवाया। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि आईजी मेला संजय गुंज्याल से दीवार के संदर्भ में वार्ता की गई। इसके बाद उन्होंने काम रुकवाया और आश्वासन दिया कि जैसा जनता चाहेगी वैसा कार्य होगा। उन्होंने रेलवे प्रशासन को भी गेट नहीं बनाने और थोड़ा रास्ता छोड़ने को कहा। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि आईजी मेला संजय गुंज्याल ने पूरी बात को समझा और सही निर्णय लिया। गेट बंद होने से आसपास के सैकड़ों व्यापारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। सभी व्यापारी आईजी मेला का आभार जताते हैं। इस अवसर पर इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, सुनील कुमार, सुमित भाटिया, नीलम शर्मा, सुरेंद्र सैनी, हरद्वारी लाल, दीपक कोरी, अमित राजपूत, विकास चंद्रा, दीपाली त्यागी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in