railway-gives-notice-to-remove-553-occupiers-outrage-among-people
railway-gives-notice-to-remove-553-occupiers-outrage-among-people 
उत्तराखंड

रेलवे ने 553 कब्जाधारियों को हटाने का दिया नोटिस, लोगों में आक्रोश

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 01 अप्रैल (हि.स.)। हल्द्वानी के इंद्रा नगर इलाके में रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए रेलवे की जमीन पर काबिज 553 लोगों को नोटिस दिया है। रेलवे प्रशासन की इस कारवाई से इंद्रा नगर इलाके में रहने वालों में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन के नोटिस पर स्थानीय कब्जाधारियों ने कड़ा विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया। इससे पूर्व भी रेलवे विभाग ने 1500 लोगों के खिलाफ कारवाई कर भूमि को खाली करने के आदेश जारी किये थे। अब एक बार फिर 553 परिवारों को फिर से रेलवे ने नोटिस जारी कर रेलवे की जमीन को 15 दिन के अन्दर खाली करने के आदेश दिए हैं। इसके विरोध में कब्जाधारियों के हंगामे के बीच रेलवे पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दशकों से वे इस जमीन पर रह रहें हैं।बिजली,पानी के बिल समेत नगर निगम को टैक्स भी देते हैं लेकिन रेलवे के अड़ियल रुख अपना कर इस जमीन को खाली करवा रहा है। रेलवे उनको बेघर करने का प्रयास कर रही है। लोगों का यह भी कहना है कि रेलवे के पास जमीन के कोई भी मालिकाना हक के कागजात नही हैं। ऐसे में उन सबको यदि जबरन जमीन से हटाने का प्रयास किया गया तो वे आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता