protested-by-playing-bean-in-front-of-buffalo
protested-by-playing-bean-in-front-of-buffalo 
उत्तराखंड

भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 25 फरवरी (हि.स.)। गीता भवन स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माणशाला के सिडकुल स्थानांतरण और संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को 2 माह से अधिक समय से वेतन नहीं दिए जाने के विरोध स्वरूप दिये जा रहे धरने के क्रम में गुरुवार को भैंस के आगे बीन बजाई गई। गुरुवार को संघर्ष समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रबंधक वर्ग द्वारा कर्मचारियों को बिना विश्वास में लिए फैक्टरी का सिडकुल हरिद्वार स्थानांतरित करना एवं उनको वेतन रजिस्टर पर लगातार हाजिरी लगवाने के बाद भी उनके खाते में 2 माह से अधिक समय से वेतन नहीं देना कर्मचारियों और उनके परिवार को जीवित ही मार देने के समान है। इसका सभी जनप्रतिनिधि व क्षेत्र वासी विरोध करते हैं। सभी यह चाहते हैं कि प्रबंधक वर्ग एवं कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में यथाशीघ्र वार्ता हो, जिससे इस समस्या का यथोचित समाधान निकले। इस अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम के चेयरमैन माधव अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे उचित हैं। प्रबंधक वर्ग को चाहिए कि वह शीघ्र ही अपने कार्मिकों की समस्या का समाधान करें, जिसके लिए आज प्रबंधकों को नींद से जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाओ कार्यक्रम किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम