Presentation at NCERT online national art festival
Presentation at NCERT online national art festival 
उत्तराखंड

एनसीईआरटी के ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव में दी प्रस्तुति

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 का आयोजन ऑनलाइन के जरिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के शुरू कर दिया है। इस संबंध में राष्ट्रीय कला उत्सव 2020 के कार्यक्रम प्रभारी गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि राष्ट्रीय कला उत्सव के अंतर्गत आज शास्त्रीय संगीत विधा के अंतर्गत कुमाऊं मंडल के जनपद पिथौरागढ़ की बालिका दिव्या खर्कवाल तथा उधमसिंह नगर के बालक तन्मय ने शास्त्रीय वादन प्रतियोगिता के तहत तबले की प्रस्तुति दी। समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े जिला समन्वयक पूरन चंद्र तिवारी ने बताया कि उत्सव के कार्यक्रमों का ऑनलाइन आयोजन हल्द्वानी स्थित दीक्षांत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल नवाबी रोड के स्टूडियो से हो रहा है। ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण के दौरान बच्चों ने शास्त्रीय संगीत की विधा के लिए तबले पर एकल प्रस्तुति दी। दिव्या खर्कवाल के साथ रमा खर्कवाल तथा तन्मय के साथ हारमोनियम पर ललित मोहन ने संगत दी। कार्यक्रम में डॉ. विनोद हर्बोला, प्रदीप उपाध्याय तथा दीक्षांत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या गार्गी बिष्ट, हिमांशु त्रिपाठी, श्वेता पांडे, हिमांशु मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in