pregnant-commits-suicide-by-hanging
pregnant-commits-suicide-by-hanging 
उत्तराखंड

गर्भवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 04 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक के सलना गांवा में एक गर्भवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। विवाहिता के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिये उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मृतक के मामा ने राजस्व पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि भ्यूंडार-पुलना गांव निवासी अब्बल सिंह की पुत्री ममता का विवाह बीते अक्टूबर माह में उर्गम घाटी के सलना गांव निवासी कुंवर सिंह के पुत्र अरुण से हुआ था। अरुण आईटीबीपी में सेवारत है। शादी के महज चार माह के अंतराल में ममता की आत्महत्या के बाद उसके मामा सोबन सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सोबन सिंह ने बताया है कि ममता के परिजनों की दयनीय स्थिति के चलते उन्होंने बैंक से ऋण लेकर भांजी की शादी की थी। लेकिन शादी के बाद से ससुराल पक्ष की ओर से ममता को दहेज के लिये प्रताड़ित किया जाने लगा था। इस पर ममता के ससुर ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि बीती मंगलवार रात्रि को भोजन करने के बाद ममता अपने कमरे में चली गई। लेकिन बुधवार को सुबह वह उठी नहीं तो ऐसे में जब कमरे में जाकर देखा तो वह छत से रस्सी के सहारे मृत लटकी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी। गुरुवार को मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। इधर, मामले में उप राजस्व निरीक्षक विजय डुंगरियाल का कहना है कि मामले में शिकातय दर्ज कर जांच की जा रही है। शव की पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा गया है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश