prashant-hotel-will-be-remembered-for-39so39
prashant-hotel-will-be-remembered-for-39so39 
उत्तराखंड

'इसलिए' याद किया जाएगा प्रशांत होटल को

Raftaar Desk - P2

-आज के ही दिन पिछले वर्ष कोरोना की वजह से नैनीताल में स्वेच्छा से बंद हुआ देश का पहला होटल नैनीताल, 15 मार्च (हि.स.)। पिछले बरस मार्च में कोरोना का कहर शुरू हो चुका था। लोगों में सुगबुगाहट भी होने लगी थी पर किसी ने यह नहीं सोचा था कि लॉकडाउन की घोषणा होगी। मगर नैनीताल के प्रशांत होटल के मालिक अतुल साह संभवतः इसको भांप चुके थे। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए 15 मार्च को ही अपने होटल को बंद कर दिया था। इसके बाद सबने 22 मार्च 2020 के जनता कर्फ्यू को देखा और 24 मार्च से लॉक डाउन लागू हो गया। सबकुछ ठहर गया। होटल इंडस्ट्री की बात करें तो करीब छह माह से भी अधिक समय तक देशभर के होटल बंद रहे।किंतु नैनीताल का प्रशांत होटल कोरोना के दृष्टिगत बंद होने वाला पहला होटल रहा। सोमवार को एक वर्ष पुरानी तिथि को याद करते हुए प्रशांत होटल के स्वामी अतुल साह ने कहा कि तब स्वेच्छा से होटल बंद करने पर उन्हें अन्य होटल कारोबारियों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा । वे नहीं चाहते थे कि इस तरह होटल बंद कर कारोबार का नुकसान किया जाए। मगर उन्होंने कोरोना के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए समाज और पर्यटकों को कोरोना से बचाने के लिए होटल बंद करने का फैसला किया था। इस पर उन्हें गर्व है। बाद में सभी होटलों को बंद होना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद