policemen-shared-their-experiences-in-farewell
policemen-shared-their-experiences-in-farewell 
उत्तराखंड

पुलिसकर्मियों ने विदाई में अपने अनुभव किए साझा

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 31 जनवरी (हि. स.)। जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले तीन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रविवार को पुलिस लाइन में विदाई दी गई। इन लोगों ने सेवाकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस परिवार से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय देना चाहिए। आमतौर पर पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहते हुए अपने परिवार को उतना समय नहीं दे पाते जितना उन्हें देना चाहिए। समस्या समझते हुए उसके निराकरण के प्रयास करने चाहिए। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शाॅल, स्मृति चिह्न तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी। महेन्द्र सिंह, उ.नि के पद पर सेवानिवृत्त हुए। वे 34 वर्ष 11 माह की सेवा पुलिस विभाग में रहे। इस दौरान जनपद सहारनपुर, पौड़ी गढवाल, हरिद्वार, लखनऊ, मुरादाबाद, चमोली तथा जनपद देहरादून में तैनात रहे। उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल 41 वर्ष 4 माह की सेवा में रहे। वे जनपद चमोली, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, उत्तरकाशी तथा देहरादून में तैनात थे। नवीन कुमार देवरानी उप निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के साथ ही 40 वर्ष 6 माह की सेवा रही। जनपद मुरादाबाद, बुलन्दशहर, सीतापुर, मेरठ, पीटीसी नरेन्द्रनगर तथा जनपद देहरादून कार्य क्षेत्र रहा। विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक नगर, अपराध, क्षेत्राधिकारी नगर, डालनवाला,यातायात, अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in