pankaj39s-39the-hill-saloon39-is-giving-message-of-being-self-reliant
pankaj39s-39the-hill-saloon39-is-giving-message-of-being-self-reliant 
उत्तराखंड

आत्मनिर्भर होने का संदेश दे रहा पंकज का ‘द पहाड़ी सैलून’

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 22 फरवरी (हि.स.)। कोरोनाकाल में जहां कुछ युवक बेरोजगारी का रोना रोते दिखते हैं, वहीं कुछ युवक स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर होने की अनुकरणीय मिसाल भी पेश कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ बेतालघाट के युवक पंकज टम्टा ने किया है। उन्होंने बेतालघाट में ’द पहाड़ी सैलून’ खोलकर न केवल स्वरोजगार अपनाया है, बल्कि अपने सैलून में कुमाऊंनी भाषा में अन्य युवकों को भी स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के संदेश लिखकर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। पंकज की इस पहल पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य भी उसका हौसला बढ़ाने बेतालघाट पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंकज ने यहां पहाड़ी सैलून खोल कर, रोजगार के क्षेत्र मेंएक सार्थक एवं सराहनीय पहल की है, जो अन्य युवकों के लिए भी प्रेरणादायक है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद