objected-to-the-operation-of-hot-mix-plant-without-the-permission-of-nagar-panchayat
objected-to-the-operation-of-hot-mix-plant-without-the-permission-of-nagar-panchayat 
उत्तराखंड

बिना नगर पंचायत की अनुमति के हाॅट मिक्स प्लांट संचालन पर जताया एतराज

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 26 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के नगर पंचायत नन्दप्रयाग के मंगरोली ग्रामीण वार्ड में लोनिवि की अनुबंधित कम्पनी की ओर से बिना पालिका की अनुमति के हाॅट मिक्स प्लांट संचालन पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने आपत्ति जताई है। उन्होंने शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्लांट का संचालन बंद करवा दिया। नगर पंचायत नन्दप्रयाग अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि लोनिवि की ओर से घाट क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिये किसी निजी कम्पनी से अनुबंध किया गया है। ऐसे में कम्पनी की ओर से नगर के मंगरोली वार्ड में बिना पंचायत की अनुमति के प्लांट का संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे यहां आसपास निवास करने वाले लोगों को प्लांट से उठ रहे धुएं के चलते खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर ग्रामीणों की ओर से शिकायत दर्ज की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद