एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका एबीवीपी का पुतला
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका एबीवीपी का पुतला  
उत्तराखंड

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने फूंका एबीवीपी का पुतला

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 28 जुलाई (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कर्णप्रयाग महाविद्यालय के परिसर के सम्मुख एबीवीपी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद भी बीजेपी व एबीवीपी इस प्रकार की मानसिकता वाले व्यक्ति का बचाव कर रहें हैं। एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आयुष नेगी का कहना है कि चरित्रवान कार्यकर्ताओं का निर्माण करने का दावा करने वाले एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर महिला उत्पीड़न का आरोप लग रहा है और भारतीय जनता पार्टी और उसका अनुषांगिक संगठन एबीवीपी भी उसके बचाव में आगे आ रहे है जो एक निंदनीय है। ऐसे में सरकार व संगठन को चाहिए था कि इसकी निष्पक्ष जांच करवाये ताकि सही तथ्य सामने आये। उन्होंने कहा कि उनका संगठन ऐसे कुकृत्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की व महिला को न्याय दिलाने की मांग करता है। पुतला दहन कार्यक्रम में एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आयुष नेगी, उपाध्यक्ष मनोज रावत, सचिव सुर्या, नीरज, प्रशांत, मयंक, अभिषेक आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in