nss-students-made-aware-for-kovid-vaccination
nss-students-made-aware-for-kovid-vaccination 
उत्तराखंड

एनएसएस के छात्रों को कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 12 अप्रैल (हि.स.)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय के एनएसएस के छात्रों ने सोमवार को कोविड टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली तथा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगवाने की अपील की। एनएसएस के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसआर सिंह, डॉ. आरसी भट्ट, डॉ. राधा रावत ने बताया कि महाविद्यालय में 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फूले जन्म दिन से लेकर 14 अप्रैल डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस तक मनाये जाने वाले कोविड टीकात्सव पर सोमवार को अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किये जाने के लिए रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर कर्णप्रयाग बाजार से लेकर पुनः महाविद्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान छात्रों ने स्लोगन लिखे पट्टिकाओं के साथ लोगों को टीका लगाने के लिए जागरूक किया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सुनीत