nsiu39s-39job-two-or-degree-withdraw39-campaign-started
nsiu39s-39job-two-or-degree-withdraw39-campaign-started 
उत्तराखंड

एनएसआईयू का 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान शुरू

Raftaar Desk - P2

रुद्रपुर, 19 फरवरी (हि. स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शहर में 'नौकरी दो या डिग्री वापस लो' अभियान शुरू किया है। अभियान संयोजक नितिन गक्खर ने अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इस अभियान के जरिये प्रदेश के शिक्षित डिग्री, डिप्लोमा धारक युवाओं को अपने साथ जोड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ बेहड़ ने की। उन्होने कहा कि सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का मोदी सरकार का वादा जुमला साबित हुआ है। प्रदेश महासचिव गोपाल मोहन भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के अग्रणी संगठन बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ और किसानों, पूर्व सैनिकों के समर्थन में सम्मेलन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/विजय आहूजा/मुकुंद