now-uttarakhand-chief-minister-tirath-singh-rawat-will-travel-with-innova
now-uttarakhand-chief-minister-tirath-singh-rawat-will-travel-with-innova 
उत्तराखंड

अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह​ रावत इनोवा से करेंगे यात्रा

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अब फॉर्च्यूनर गाड़ी को छोड़कर इनोवा से सार्वजनिक कार्यक्रमों में आने-जाने का निर्णय किया है। फॉर्च्यूनर के बुलेट प्रूफ होने से उसके शीशे नहीं खुल पाते थे, इस कारण वे जनता से मिल नहीं पाते थे। मुख्यमंत्री की इस पहल को जनता से लगाव को बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने महसूस किया है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी से सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने के कारण वे जनता से खुलकर नहीं मिल पाते हैं और उनकी समस्याएं वे जान नहीं पाते हैं। बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी यूं तो सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है और हर मुख्यमंत्री के पास सुरक्षा साधनों से लैस वाहन होता है। मगर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जनता की समस्याओं के पहली प्राथमिकता मानते हुए अपनी सुरक्षा को द्वितीय रखा है। उन्होंने इनोवा से सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय की हर तबका प्रशंसा कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद