nischalananda-saraswati-angry-over-not-being-allotted-land
nischalananda-saraswati-angry-over-not-being-allotted-land 
उत्तराखंड

निश्चलानंद सरस्वती जमीन अलॉट न होने से नाराज

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 13 मार्च (हि.स.)। भूमि आवंटन न होने से जगदगुरु पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती नाराज हैं। उन्होंने भूमि आवंटन के लिए सरकार और प्रशासन को पांच दिन का समय दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दखल देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का हल नहीं निकलता तो वे कुछ कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। इसको लेकर उन्होंने वीडियो जारी किया है। शंकराचार्य स्वामी निश्चालानंद सरस्वती ने कहा है कि हरिद्वार में इस समय महाकुंभ चल रहा है। इसमें धर्म ध्वजा व प्रथम शाही स्नान भी हो चुका है। बावजूद इसके शासन उनकी उपेक्षा कर रहा है। अगर इस समस्या का हल नहीं किया गया तो यह समझा जाएगा कि 'आप लोग' शासन करने के योग्य नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद