ngo-will-cooperate-with-sector-magistrate
ngo-will-cooperate-with-sector-magistrate 
उत्तराखंड

सेक्टर मजिस्ट्रेट का सहयोग करेंगे एनजीओ

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 फरवरी (हि.स.)। अपर मेलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने शनिवार को मेला नियंत्रण भवन में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक ली। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। इसमें एनजीओ की मदद लेकर काम करें। एनजीओ के सदस्य घाटों पर कोविड से बचाव के उपायों की जानकारी देकर भी लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। अपर मेलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को माघ पूर्णिमा स्नान के दिन मिले अनुभवों से व्यवस्था में और बेहतरी करने के साथ ही कमियों को जल्द से जल्द दूर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई, बिजली के लटकते तारों, घाटों पर टूटी टाइल्स, घाट की सीढ़ियों पर जमी काई आदि कमियों को हर हाल में दूर कराना सुनिश्चित करें। अपर मेलाधिकारी ने कहा आगामी निरीक्षण में एक भी कमी दोबारा नहीं मिलनी चाहिए। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट योगेश सिंह, अनिल कुमार शुक्ल, अजयवीर सिंह, गौरव पांडेय, प्रेमलाल, मायादत्त जोशी, सुंदर सिंह मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद