ncc-cadets-of-mb-college-adopt-martyr-major-chandrashekhar-mishra-smriti-park
ncc-cadets-of-mb-college-adopt-martyr-major-chandrashekhar-mishra-smriti-park 
उत्तराखंड

एमबी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा स्मृति पार्क को लिया गोद

Raftaar Desk - P2

हल्द्वानी, 12 मार्च (हि.स.)। 78 यूके बटालियन एनसीसी एमबी गर्वमेन्ट पीजी काॅलेज ने नगर के शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा स्मृति पार्क को गोद ले लिया है। एनसीसी के विद्यार्थी हफ्ते में एक बार इस पार्क की सफाई किया करेंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता आरटीआई व सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने की। हेमंत गोनिया व बृजेश वर्मा ने शहीद चंद्र शेखर मिश्रा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने छात्रों की इस पहल की सराहना की एवं उन्हें अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर निगम निगम के पार्षद डेविड, मॉर्निंग वॉकर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र पांडे, 78 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक, लेफ्टिनेंट कर्नल नंदा बल्लभ, एमबी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विनय चंद्र जोशी, बृजेश वर्मा, डॉक्टर रेखा जोशी सहित एनसीसी के कैडेट्स एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता