native-student-union-did-public-dialogue
native-student-union-did-public-dialogue 
उत्तराखंड

मूल निवासी विद्यार्थी संघ ने किया जन संवाद

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 27 फरवरी (हि.स.)। मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित कुमार ने शनिवार को कर्णप्रयाग में मूल निवासी विद्यार्थी संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान पर चर्चा की। इस मौके पर कुमार ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान सामूहिक शक्ति से किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से संगठन के साथ जुड़कर समाज का विकास करने की अपील भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग आत्मनिर्भर भारत की बात तो करते हैं लेकिन विदेशी कंपनियों के विनिवेश से परनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कार्यक्रम में मानवेंद्र, अरविंद कन्याल, मोहित बैरवान, सतपाल, नितेंद्र, विपिन कुमार, जितेंद्र, नरेश, मयंक, इशांत, अंजना तिनसोला, खुशी, हनुमंत, दीपक, जगबीर प्रकाश आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद