nainital-youth-caught-fire-in-forest-in-bhawali
nainital-youth-caught-fire-in-forest-in-bhawali 
उत्तराखंड

नैनीताल का युवक भवाली में जंगल में आग लगाते पकड़ा गया

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 07 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यालय के हरिनगर निवासी अशोक कुमार (23) को बुधवार को भवाली बाइपास पर जंगल में आग लगाते पकड़ा गया है। भवाली के वनक्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आरोपित युवक भवाली बाइपास पर माचिस से जंगल में आग लगा रहा था। संयोग से उधर से गुजर रहे वन कर्मी भुवन आर्य ने उसे देख लिया और सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके से ही पकड़ लिया। युवक नशेड़ी सा प्रतीत हो रहा है। आग लगाने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता रहा। माफी मांगते हुए उसने कहा कि आग लगाकर क्या होता है, देखना चाहता था। उसकी जेब से मुड़ी-तुड़ी सिगरेट भी बरामद की गई। आरओ शर्मा उसे तारा सिंह व बलविंदर सिंह आदि वन कर्मियों की मदद से थाना भवाली ले गए, जहां उसके खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26 के साथ ही आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपित को कम से कम तीन वर्ष की सजा हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/मुकुंद