nainital-bsnl39s-cable-cut-city39s-internet-and-telecommunication-services-stalled
nainital-bsnl39s-cable-cut-city39s-internet-and-telecommunication-services-stalled 
उत्तराखंड

नैनीताल: बीएसएनएल की केबल काटी, नगर की इंटरनेट व दूरसंचार सेवाएं ठप

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 26 जनवरी (हि.स.)। दूरसंचार कंपनियों के एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ के बीच सरोवरनगरी में कमोबेश सभी दूरसंचार कंपनियों के नेटवर्क चिंताजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। खासकर बीएसएनएल निशाने पर है। मंगलवार को बीएसएनएल की केबिल को फांसी गधेरा के पास काट दिया गया है। इससे नगर के जिला न्यायालय, कमिश्नरी, जिला विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं पूरे नैनीताल क्षेत्र के लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड व लीज्ड लाइन सेवाएं ठप हो चुकी हैं जबकि नगर के अन्य क्षेत्र में भी वायरलेस इंटरनेट सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। बीएसएनएल के संजीव सिंह मोलफा ने इसकी शिकायत तल्लीताल थाना पुलिस से लिखित रूप में की है। इस पर तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने मौका मुआयना कर केबिल काटने वाले की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान भी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इसी सप्ताह बीएसएनएल की केबल हल्द्वानी के निकट गुलाबघाटी, कालाढुंगी के पास व भीमताल में काटी जा चुकी है। वहीं सोमवार को नगर के चिड़ियाघर रोड क्षेत्र में एयरटेल की केबल भी काटने की सूचना आई थी। इससे दूरसंचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी-hindusthansamachar.in