mussoorie-mla-outlines-four-year-program
mussoorie-mla-outlines-four-year-program 
उत्तराखंड

मसूरी विधायक ने चार साल के कार्यक्रम की तय की रूपरेखा

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों संग बैठक कर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आगामी 18 मार्च को आयोजित होने वाले ‘‘बातें कम-काम ज्यादा‘‘ कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। शुक्रवार को डाकरा में आयोजित बैठक में तय हुआ कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम सर्वे मैदान में होगा जिसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में तय हुआ कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत श्रीदेव सुमन नगर मण्डल से आरएस परिहार, शहीद दुर्गामल्ल मण्डल से ओपी कुलश्रेष्ठ एवं मसूरी मण्डल से निरंजन डोभाल को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश