mp-tamta-honored-the-cleaning-workers
mp-tamta-honored-the-cleaning-workers 
उत्तराखंड

सांसद टम्टा ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 27 फरवरी (हि.स.)। संत रविदास जयंती पर डा. भीम राव अम्बेडकर एससी-एसटी छात्रावास में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। कोविड के दौर में कोरोना वारियर्स के तौर पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सांसद टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता लाने व बुराई दूर करने लिए काम किये। उनका प्रभाव देश के बड़े हिस्से में रहा। 600 साल पहले उनकी समानता की पहल पर आज भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एससी-एसटी के लिए बने इस हॉस्टल के लिए सीएसआर मद से प्रतिवर्ष धन दिया जाय। सांसद टम्टा ने जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करते हुये अधिवक्ताओं से समाज के हित में निरंतर काम करते रहने की अपील की। बार भवन में एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष शांति भट्ट ने सांसद का स्वागत किया। उन्हें इस मौके पर स्मृति चिह्न व किताब भी भेंट की। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद