mountaineering-technology-led-to-a-cleanliness-drive-on-the-rock
mountaineering-technology-led-to-a-cleanliness-drive-on-the-rock 
उत्तराखंड

पर्वतारोहण तकनीकी से चट्टान पर चलाया सफाई अभियान

Raftaar Desk - P2

रुद्रप्रयाग, 18 मार्च (हि.स.)। नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं ने जिला मुख्यालय के पुनाड़ गदेरे में सघन सफाई अभियान चलाया। इसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं नगर पालिका कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गंगा की सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए गदेरे के आस-पास से बड़ी मात्रा में गंदगी का निस्तारण किया। इस दौरान डाॅ विक्रम वीर भारती स्वच्छता अभियान के आकर्षण का केंद्र रहे। हालांकि इस अभियान के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन डॉ भारती ने पुनाड़ गदेरे पर बने पुल के सामने वाली चट्टान पर पर्वतारोहण तकनीकी से कमर पर रस्सी बांधकर अकेले सफाई अभियान चलाया। स्वच्छता के दौरान वे मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे और चर्चा का विषय भी बने रहे। सभी लोग उनके इस साहसिक कार्य को देखकर अचंभित हुए। स्वच्छता अभियान में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत, सफाई निरीक्षक शिवराज पंवार, महाविद्यालय के प्राचार्य एसपी सिंह, डाॅ बीबीएस चौहान, डाॅ नवीन, डाॅ सुरेंद्र, मनोज, डाॅ श्रीकांत, पूजा, सुनीता, सत्येंद्र तथा पचास स्वयं सेवी छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित