more-than-50-plants-planted-in-dehra-khas-on-environment-day
more-than-50-plants-planted-in-dehra-khas-on-environment-day 
उत्तराखंड

पर्यावरण दिवस पर देहरा खास में रोपे गए 50 से अधिक पौधे

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 05 जून (हि.स.)। सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत देहरा खास में शनिवार को नीम, जामुन, हरसिंगार समेत 50 से अधिक पौधे रोपे गए। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा ने वार्ड 72 देहरा खास में वृक्षारोपण के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव की किट भी वितरित की। यह जानकारी पार्षद आलोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विधायक विनोद चमोली,मंडल अध्यक्ष संदीप मुखर्जी, महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा कार्यक्रम में राजीव उनियाल, गोपाल पुरी, सोनू सिंह सरदार, सर्वेश्वरी थपलियाल, नीलम पुंडीर, अनिल सेमवाल हरीश नेगी,जीतू, राजेश ठाकुर, वैभव चौहान आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती