श्रावण के चौथे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब
श्रावण के चौथे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब 
उत्तराखंड

श्रावण के चौथे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 27 जुलाई (हि.स.)। श्रावस मास के चौथे सोमवार को शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य का पूजन-अर्चन कर कोरोना महामारी से निजात व सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार को तड़के से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कोरोना के चलते सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। प्रशासन की ओर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। भगवान शिव काे श्रावण का सोमवार अतिप्रिय है। इस कारण श्रावण मास के सोमवार को जलाभिषेक करने का खासा महत्व है। इसी कारण से को श्रावण मास के चौथे सोमवार को भी तीर्थनगरी के शिवालयों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। तड़के से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए शिवालयों पर पहुंचे। तीर्थनगरी के पौराणिक श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर, दरिद्रभंजन महादेव, तिलभाण्डेश्वर, दुःखभंजन, विल्वकेश्वर, गौरी शंकर, नीलेश्वर समेत तमाम शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ दक्षेश्वर महादेव मंदिर व विल्वकेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिली। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी शिवालयों पर तैनात किया गया था। कोरोना प्रकोप के चलते लोगों ने शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in