MLA Joshi listened to the problems of the villagers, rebuked the officials
MLA Joshi listened to the problems of the villagers, rebuked the officials 
उत्तराखंड

विधायक जोशी ने ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं,अधिकारियों को लगाई फटकार

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 18 जनवरी (हि स.)। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अस्थल जिला पंचायत क्षेत्रार्न्तगत ग्राम पंचायत सेरकी, सरखेत, छमरोली, सिमयारी, क्यारा का दौरा किया। कई स्थानों पर चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी। इस दौरान विधायक जोशी ने कई समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया। साथ ही काम में देरी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उनके साथ लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि भी थे। जोशी ने कई समस्याओं का निराकरण भी किया। विद्युत विभाग की अत्यधिक शिकायतों पर विधायक जोशी ने विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य न करने वाले अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए और दो सप्ताह के भीतर सभी ग्राम पंचायतों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ को दो दिनों तक क्षेत्र में कैम्प करने के निर्देश दिये और बिलों के निदान के लिए 27 जनवरी को भैक्लीखाला में शिविर आयोजित करने को कहा। छमरोली में पिछले वर्ष से लगाये गये ट्रांसफार्मर को तत्काल मुख्य लाइन से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा वे सौभाग्य योजना के तहत किये गये कार्यों की जांच करवाने के लिए सक्षम स्तर पर वार्ता करेंगे। विधायक जोशी ने क्यारा से धनौल्टी तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम गठित करने को कहा और 20 जनवरी को दोनों विभागों का संयुक्त निरीक्षण तय करवाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह ध्यान दें कि उनके द्वारा तय सीमा के अन्दर कार्य पूर्ण हो जाए अन्यथा काम करने वाले कई अन्य अधिकारी भी हैं। विधायक जोशी ने लोनिवि के ईई को कहा कि सेरकी से सिल्ला तक 13 किमी और भैक्लीखाला से क्यारा तक 6 किमी सड़क नवीनीकरण के प्रस्ताव को तत्काल शासन को भेंजे ताकि इसकी स्वीकृति जारी की जाए। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पहली प्राथमिकता सेरकी सिल्ला और क्यारा मार्ग के नवीनीकरण की है। उन्होंने मोलधार सिल्ला मोटर मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सड़कों की स्थिति को सुधारने के लिए ईई को निर्देशित किया और गढ़ बुरासखण्डा मार्ग के निर्माण की अड़चने जल्द सुलझाने के भी निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के अर्न्तगत चल रहे कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के लिए जल निगम के ईई को फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि क्यारा गांव में एक व्यक्ति का संयोजन नहीं करने से वह अत्यधिक परेशानी में है और इसके लिए विधायक ने ईई को 25 जनवरी तक संयोजन करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विधायक जोशी ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए डीजी एवं स्वास्थ्य सचिव से वार्ता करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार, ईई प्रदीप कुमार, जल निगम के ईई सुभाष चन्द्रा, जल संस्थान के एई अनिल नेगी, लोक निर्माण विभाग के ईई डीसी नौटियाल, अन्य विभागीय अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in