minister-of-state-bhandari-did-terrestrial-inspection-of-badp-works
minister-of-state-bhandari-did-terrestrial-inspection-of-badp-works 
उत्तराखंड

राज्यमंत्री भंडारी ने किया बीएडीपी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

उत्तरकाशी, 22 फरवरी (हि.स.)। सीमांत क्षेत्र कार्यक्रम अनुश्रवण समिति परिषद के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगवीर सिंह भंडारी ने सोमवार को भारत-चीन बार्डर से सटे भटवाड़ी ब्लाक के गांवों में बीएडीपी (सीमा क्षेत्र विकास योजना) के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भंडारी ने सुखी झाला मुखबा धराली व अन्य कई गांवों के साथ सेना के बेस कैंप हर्षिल और नेलंग आदि स्थानों में विकास कार्यों का जायजा लिया । उन्होंने इन विकास कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी से की। उन्होंने नेताला में उद्यान विभाग की हाईटेक पादप संबर्धन प्रयोगशाला हर्षिल में झील निर्माण, इंटर साइंस लैब मिलन केन्द्र धराली में हेलीपैड और पेयजल योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। वह हर्षिल में कार्यदायी संस्था वन विभाग के कामकाज से नाखुश दिखे। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य चंदन पंवार, ब्लाक प्रमुख बिनीता रावत, मंडल धीरज अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उन्होंने भटवाड़ी व उत्तरकाशी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली। बैठक में जीएमबीएन उत्तरकाशी के अध्यक्ष लोकेंद्र विष्ट भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ चिरंजीव सेमवाल/मुकुंद