Mining evacuation will begin in Sarada from January 11
Mining evacuation will begin in Sarada from January 11 
उत्तराखंड

शारदा में 11 जनवरी से शुरू होगी खनन निकासी

Raftaar Desk - P2

टनकपुर (चंपावत), 30 दिसम्बर(हि.स.)। मां शारदा शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन की बैठक में शारदा में होने वाले खनन की निकासी 11 जनवरी से शुरू करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि वाहन दो शिफ्ट में निकासी करेंगे। आरबीएम और बोल्डर का रेट 60 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया। यह फैसले मंगलवार को वाहन स्वामियों, खनन कारोबारियों और स्टोन क्रशर स्वामियों के बीच हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए। यूनियन अध्यक्ष आनंद सिंह महर अन्नी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अमजद हुसैन, सतीश कलौनी, रविश गड़कोटी, जीडी खुल्लर, महेश सिंह, मनोज गुप्ता, योगी जोशी, दीपक जोशी, महेश सिंह, योगी ज्याल, जगदीश खर्कवाल, मनोज गुप्ता, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे। शारदा से इस बार 4.62 लाख घन मीटर खनिज निकासी स्वीकृत हुई है। वन निगम के खनन प्रभारी हरीश पाल ने बताया कि जरूरत पड़ी तो शासन से 50 हजार घनमीटर और निकासी की मंजूरी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि अप स्ट्रीम में खनन खुला तो खनिज निकासी की मात्रा एक लाख घनमीटर और बढ़ जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/मुकुंद-hindusthansamachar.in