mention-on-special-attention-given-to-kumbh-region-in-kovid-committee-meeting
mention-on-special-attention-given-to-kumbh-region-in-kovid-committee-meeting 
उत्तराखंड

कोविड समिति की बैठक में कुंभ क्षेत्र में विशेष ध्यान देने पर मंथन

Raftaar Desk - P2

नई टिहरी, 06 फरवरी (हि.स.)। हाईकोर्ट की कोरोना वायरस कोविड-19 को गठित जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी संबंधित विभागों ने कोरोना संबंधी साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। यह रिपोर्ट को प्रेषित की जाएगी। इस दौरान कुंभ क्षेत्र में विशेष ध्यान पर जोर दिया गया। समिति के सदस्य जज अशोक कुमार ने कहा कि कुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग की तीनों विंग को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित किये जाने की आवश्यकता है। समिति से सदस्य जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जनपद में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे हैं। यह अच्छे प्रयासों का परिणाम है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in