memorandum-sent-to-chief-minister-to-resolve-problems
memorandum-sent-to-chief-minister-to-resolve-problems 
उत्तराखंड

समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Raftaar Desk - P2

पौड़ी, 06 अप्रैल (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग में संविदा पर तैनात अवर अभियंताओं ने बिना विकल्प मांगे स्थानांतरण पर आक्रोश जताया है। अभियंताओं का कहना है कि पिछले वर्ष नवंबर से मानदेय भी नहीं मिला है। इससे उन्हें आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। इन संविदा अभियंताओं ने सरकार से समस्याओं के निराकण की मांग की है। इस संदर्भ में मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के संविदा अवर अभियंताओं ने अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में संविदा पर 295 अवर अभियंता तैनात हैं। पौड़ी जनपद में इनकी संख्या 44 है। कनिष्ठ अभियंता संविदा उत्तराखंड समिति के जिलाध्यक्ष हरीश वर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने बिना विकल्प मांगे ही दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानांतरण कर दिया है। अल्प मानदेय में दूरस्थ क्षेत्रों में कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। वर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर से उन्हें मानदेय भी नहीं मिला है जबकि नवंबर में उनका मानदेय बढ़ाए जाने के लिए शासनादेश भी जारी हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/राज/मुकुंद