meeting-held-regarding-the-preparations-for-shaurya-mahotsav
meeting-held-regarding-the-preparations-for-shaurya-mahotsav 
उत्तराखंड

शौर्य महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 24 जून (हि.स.)। वीसी दरवान सिंह नेगी वार मेमोरियल फाउंडेशन समिति की ओर से गुरुवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाॅक के खैतोली खाल में बैठक में शौर्य महोत्सव 2021 के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। समिति ने महोत्सव को 23 से 25 नवम्बर तक खैतोली खाल में आयोजित करने पर सहमति जताई गई। समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने, मेला के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख की धनराशि देने के साथ ही 21 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी, सुदर्शन सिंह नेगी, गम्भीर सिंह नेगी, दिलबर सिंह नेगी, धर्म सिंह रौतेला, भुवन नौटियाल, कर्नल डीएस बर्त्वाल, हरपाल सिंह नेगी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश