mayor-reached-trenching-ground
mayor-reached-trenching-ground 
उत्तराखंड

महापौर पहुंची ट्रेंचिंग ग्राउंड

Raftaar Desk - P2

ऋषिकेश, 17 अप्रैल (हि.स.) । महापौर अनीत ममगांई ने शनिवार को गोविंद नगर स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचकर कूड़ा डालने को लेकर आ रही समस्या का निस्तारण कराया। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद महापौर क्षेत्रीय पार्षद अजीत सिंह गोल्डी सहित मौके पर पहुंचीं। क्षेत्रवासियों को महापौर ने अवगत कराया कि तकरीबन 8.65 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कूड़ा निस्तारण योजना के माध्यम से इस खाली भूखंड में लगे कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने के लिए हर आवश्यक कारवाई पूर्ण की जा चुकी है। महापौर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहा कूड़े का यह पहाड़ गोविंद नगर और शांति नगर क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका था। चंद दिनों के भीतर ही शहर की सबसे बड़ी समस्या का निस्तारण करा दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम