mayor-inspected-the-kovid-ward-and-took-stock-of-the-arrangements
mayor-inspected-the-kovid-ward-and-took-stock-of-the-arrangements 
उत्तराखंड

मेयर ने कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Raftaar Desk - P2

रुद्रपुर, 04 मई (हि.स.)। मेयर रामपाल सिंह ने आज मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मेयर सिंह और अधिकारियों ने कोरोना मरीजों के उपचार के सम्बंधी पूरी जानकारी की और उपचार के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने और साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को आपसी सामंजस्य के साथ लड़ना होगा। कोरोना मरीजों और उनके परिवार को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। मेयर ने कहा कि नगर निगम स्तर से जो भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, उसके लिए नगर निगम पूरी तरह से तत्पर है। प्रदेश सरकार भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है लेकिन लोगों को खुद भी कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सजग होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग मामूली सर्दी जुकाम में भी पेनिक होकर सेहत को और अधिक बिगाड़ रहे हैं। सर्दी जुकाम खांसी आदि होने पर सबसे पहले खुद को घर पर ही आईसोलेट करना जरूरी है तभी संक्रमण को और अधिक फैलने से रोक पायेंगे। इस दौरान आईएएस जयकिशन, नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र मलिक, डाॅ. आरके सिन्हा और डाॅ. एमके तिवारी आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विजय आहूजा